बिलासपुर। बिलासपुर में सरकंडा मुक्तिधाम व साइंस कॉलेज उपकेंद्र से बुधवार से बिजली सप्लाई शुरू हो गई है। इस सब स्टेशन से अरपा पार के 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति होगी। अब उन्हें बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। इन दोनों नए उपकेंद्रों का लोकार्पण नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया। हालांकि साइंस कॉलेज वाले कार्यक्रम के दौरान एक अप्रिय स्थिति भी बनी। दरअसल, यहां उद्घाटन के लिए जैसे ही विधायक ने बटन दबावा, वहां केबल में ब्लास्ट हो गया और धुआं उठने लगा। इससे विधायक असहज हो गए और गुस्सा भी हुए। वे बिना भाषण दिए ही वहां से चले गए। बाद में अधिकारियों ने सफाई दी कि पूरी व्यवस्था को एक बार फिर जांचा जा रहा है, ताकि किसी तरह का हादसा न हो। बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एके अम्बस्ट ने बताया कि इन उपकेन्द्रों के प्रारंभ होने से शहर के लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस अवसर नगर वृत्त के अधीक्षण अभियंता पीआर साहू कार्यपालन अभियंता सैय्यद मुख्तार, हेमंत चन्द्रा, अनुपम सरकार, तृप्ति जांगड़े , सहायक अभियंता संजीव केशकर, पीकेचैबे, डीके साहू, संतोष देवांगन, प्रीता एक्का, दीप्तेन मुखर्जी, संचारी सिंह, वर्षा सोनी, छाया जीनस के अलावा परियोजना, मेंटेनेंस व एसटीएम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
AD2
Social Plugin