गायों ने रोकी कार, बचाया घायल बछड़ा

 

रायगढ़। बताया जाता है की गाय के बछड़े को स्टेशन से घसीटते कार चालक बछड़े को सुभाष चौक तक ले आया  तब भी गाय और उनके साथ अन्य गाए भी कार के पीछे दौड़ती रही। सुभाष चौक पर  गायों ने कार चालक को रोका और फिर स्थानीय लोगों ने बछड़े के बच्चे को कार के नीचे से निकाला शहर के सुभाष चौक में आया एक मार्मिक हादसा, बछड़े को रौंद कर भाग रही कार को खुद दौड़ कर रोका, कई गायों ने भी गाय का दिया साथ, तेज रफ्तार कार के चालक ने दिया घटना को अंजाम, सुभाष चौक पर मौजूद लोगों ने कार के नीचे दबे बछड़े को निकालने में की बड़ी मदद, गाय और साथी झुंड भी लगातार कार के आसपास रहा मौजूद, मार्मिक हादसा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।