ट्रंप के एक फैसले का हुआ असर, बिटकॉइन पहली बार एक लाख डॉलर के पार

 

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद पहली बार गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन क्रिप्टोकरेंसी के लिए अनुकूल विनियामक माहौल बनाएगा। इस साल बिटकॉइन का मूल्य दोगुना से अधिक हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद से चार हफ्तों में लगभग 45 फीसदी की वृद्धि हुई है। दरअसल, ट्रंप ने संकेत दिया है कि बिटकॉइन से जुड़े रेगुलेशन में ढील देंगे। उन्होंने पॉल एटकिंस को प्रतिभूति और विनिमय आयोग का अगला चेयरमैन चुना है, जो बहुत ज्यादा नियामक पाबंदियां थोपने के पक्ष में नहीं रहते हैं। इसी का असर है कि क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन ने इतनी लंबी छलांग लगाई है। बताते चलें कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले बिटकॉइन 70 हजार डॉलर के नीचे थी।अमेरिकी चुनाव में 5 नवंबर को ट्रंप के जीतने के बाद बिटकॉइन की कीमत में लगातार उछाल देखा जा रहा था। आज यह अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच गई है। चुनाव के दिन बिटकॉइन की कीमत 69,374 डॉलर के उच्चतम स्तर पर थी।