सलमान खान विभिन्न मीडिया माध्यमों से करेंगे खो खो को प्रमोट

नयी दिल्ली बॉलीवुड स्टार और खो-खो विश्वकप के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान अगले महीने 13 जनरवरी शुरू होने वाले खो खो विश्वकप के मैचों के दौरान स्टार स्पोर्ट्स, डिजिटल, सोशल मीडिया के जरिए देश और दुनिया में इस खेल को प्रमोट करेंगे। खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय स्तर पर इस विश्वकप आयोजन के प्रचार और जागरूकता के लिए अभिनेता सलमान खान को केंद्र में रखते हुए मैगा मल्टीमीडिया अभियान शुरू करेगा। अभिनय के जरिए सलमान खान खो खो विश्वकप के लाइव मैचों के दौरान स्टार स्पोर्ट्स, डिजिटल, सोशल मीडिया के जरिए विश्व भर में इस खेल के प्रति लोगों को प्रत्साहित करेंगे। इन्दिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम में खो खो विश्वकप के शुभारम्भ के अवसर पर सुपर स्टार सलमान खान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले मैच को देखेंगे और खिलड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे।