आरएसएसडीआई का वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन

शेख आबिद किंग भारत न्यूज़ से

रायपुर। भारतवर्ष की 50 वर्षों से ज्यादा पुरानी सबसे बड़ी डायबिटीज में रिसर्च और चिकित्सकों की शिक्षाके लिए अग्रणी संस्था आरएसएसडीआई (Research Society for the Study of Diabetes in India) का वार्षिक सम्मेलन रायपुर में 21 और 22 दिसंबर को परंपरा गार्डन वीआईपी रोड पर आयोजित हो रहा है।

RSSDI (भारत में मधुमेह के अध्ययन के लिए अनुसंधान सोसायटी) एशिया में मधुमेह से पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए समर्पित चिकित्सकों का सबसे बड़ा संघ है। RSSDI का उद्देश्य भारत में मधुमेह अनुसंधान का संचालन और सुविधा प्रदान करना हैए जिसका मधुमेह नैदानिक अभ्यास और स्थिति की रोकथाम और प्रबंधन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। यह लगभग 12000 से अधिक सदस्यों और साढे चार सौ से अधिक जिला स्तरीय कोऑर्डिनेटर की सम्मिलित संस्थान है।

आरएसएसडीआई की राजकीय इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्था साल भर राज्य में अपने 400 से अधिक सदस्यों के साथ निरंतर डायबिटीज के रोगियों का निदान और उपचार के लिए समय-समय पर संगोष्ठी, सम्मेलन और कार्यशालाओं का आयोजन करती है। डॉ स्मित श्रीवास्तव ने यह भी बताया की इस सम्मेलन में देश भर के 17 डायबिटीज के एक्सपर्ट और राज्य के 41 विशेषज्ञ अपने व्याख्यान और कार्यशालाओं के माध्यम से राज्य के लगभग 350 भागीदार चिकित्सकों को शिक्षित और प्रशिक्षित करेंगे।

इस सम्मेलन के साइंटिफिक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर संजय वर्मा ने बताया की दो दिवसीय सम्मेलन मेंमधुमेह पर चर्चा करने के लिए अतिविशिष्ट विषयों का चयन कर एक ऐसा कार्यक्रम बनाया गया है जो गर्भस्थ शिशु में मधुमेह की समस्या, निदानऔर उपचार से लेकर जर अवस्था में आने वाली मधुमेह से उत्पन्न जटिलताएं जैसे किडनी, नसों की और हृदय की संवृति को रखा गया है। अजातिक मधुमेह, मधुमेह उत्क्रमण, प्रीडायबिटीज जैसे विषयों पर चर्चा होगी जिसके द्वारा ऐसी असाधारण मधुमेह और मधुमेह से बिना दवा के निजात पाने की नवीनतम विधियो पर परिचर्चा होगी।

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अरुण केडिया ने बताया कि इस सम्मेलन में आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय विश्वनाथन एवं सेक्रेटरी डॉक्टर संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ जुगल किशोर शर्मा के साथभी सम्मिलित होंगे। उन्होंने प्रसन्नता के साथ यह भी उल्लेखित कियाकि इस वर्ष से संस्था "डॉक्टर क्रांति कुमार श्रीवास्तव ओरेशन अवार्ड" प्रारंभ करने जा रही है जो डायबिटीज की रिसर्च में अग्रणी विषय पर अति विशिष्ट विशेषज्ञ को उसके व्याख्यान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा इस वर्ष यह पुरस्कार चेन्नई के डॉक्टर विजय विश्वनाथन को दिया जा रहा है उनकी मधुमेह में अग्रणी रिसर्च की सम्मेलन में रिजर्वेशन अवार्ड व्याख्यान के द्वारा दौरान प्रस्तुति होगी।

कार्यकारणी के सदस्य डॉ फिरोज़ मेमन ने जाहिर किया की इसके साथ ही पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जी बी गुप्ता एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा प्रोफेसर डॉक्टर यू एस पैंकरा की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह के दौरान डायबिटीज क्विज का पारितोषिक वितरण किया जाएगा साथ ही डॉक्टर राका शिवहरे की आगामी वर्ष की टीम का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न होगा। कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर अनुराग अग्रवाल और डॉ पंकज मोटघरे ने बताया की पूर्व के वर्षों में डॉक्टर प्रवीण काल्विट, डॉक्टर अविजीत रॉयज़ादा एवं डॉक्टर पवन

अग्रवाल के सफल प्रयासों के कारण इस वर्ष के आरएसएसडीआई सम्मेलन में राज्य भर के चिकित्सकों में सम्मिलित होने के लिए कौतूहल और उत्साह बढ़ा हुआ हैऔर इस वर्ष की कार्यकारिणी द्वारा मधुमेह पर चर्चा के लिए ऐसे विषयों का चयन किया गया है जो दुरांचल में रह रहे चिकित्सकों की दैनिक दुविधाओं को सरल कर सकेए उन्हें डायबिटीज केउपचार के अलावाच्ए जनसाधारण में इसके रोकथाम में सहायक सिद्ध हो।