गैंस टैंकर आग हादसे के मृतक आश्रितों को पांच लाख एवं घायलों को एक लाख की सहायता

 

जयपुर राजस्थान सरकार ने राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपए एवं घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह निर्णय लिया। श्री शर्मा ने इस घटना को अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक बताया और मृतकों को श्रद्धाजंलि एवं घायलों को जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।