सिंगापुर । भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश और विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के बीच मंगलवार को फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप फाइनल का खेला गया सातवां मुकाबला भी ड्रा रहा। आज खेले गये मुकाबला 72 चालाें के बाद गुकेश और लिरेन काे ड्राॅ सहमत हुए। दोनों अब आधे चरण के बाद 3.5 अंकों के साथ बराबरी पर है। यह इस मुकाबले का पांचवां ड्रा है।
AD2
Social Plugin