त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने मलेशियाई जोड़ी को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की


 हांगझोऊ (चीन) भारत की महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल 2024 टूर्नामेंट में मलेशियाई जोड़ी पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन को हराया। आज यहां त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-19 से हराकर टूनामेंट में पहली बार खेलते हुए अपनी नॉकआउट उम्मीदों को जिंदा रखा। इस मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई, लेकिन पर्ली टैन-थिनाह मुरलीधरन ने वापसी करते हुए हाफवे स्टेज पर 11-10 की बढ़त ले ली।