कीव । अमेरिका यूक्रेन को 50.0 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त सैन्य सहायता पैकेज प्रदान करेगा। यह जानकारी अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन ने 26 सितंबर को सुरक्षा सहायता में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसके तहत अमेरिकायूक्रेन को तत्काल आवश्यक हथियारों और उपकरणों का एक और महत्वपूर्ण पैकेज प्रदान कर रहा है... यह अतिरिक्त सहायता 50 करोड़ डॉलर की है।” उन्होंने कहा कि पैकेज में आर्टिलरी गोला-बारूद, काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (सी-यूएएस) गोला-बारूद, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) के लिए गोला-बारूद, साथ ही रासायनिक, जैविक और परमाणु खतरों के लिए सुरक्षा उपकरण शामिल होंगे।
AD2
Social Plugin