नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट को शनिवार को एक नया सितारा मिल गया जब हैदराबाद 21 वर्षीय बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शानदार शतक के साथ अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करा लिया। नितीश की आज की पारी कई मायनों में वर्षाें तक याद रखी जायेगी। वह उस समय क्रीज पर आये जब भारतीय टीम फालोआन के संकट से घिरी हुयी थी और आस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के समक्ष उसके शीर्ष बल्लेबाज आत्मसमर्पण कर पवेलियन लौट चुके थे। नितीश ने उन नाजुक पलों का साहस के साथ सामना किया और नाबाद 105 रन की पारी से भारतीय क्रिकेट की अडिग भावना का प्रदर्शन किया।
AD2
Social Plugin