नयी दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत की यात्रा पर आये नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगदेल को गुरूवार को भारतीय सेना के जनरल का मानक रैंक प्रदान किया। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार जनरल सिगदेल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में यह रैंक प्रदान किया गया। भारत और नेपाल लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार एक दूसरे के सेना प्रमुख को जनरल का रैंक प्रदान करते रहे हैं। नेपाल के राष्ट्रपति ने भी हाल ही में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाली सेना के जनरल का मानद रैंक प्रदान किया था। इसका उद्देश्य दोनों देशों के दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देना है।
AD2
Social Plugin