बीजिंग । चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश अमेरिका द्वारा चीन के अवैध दमन के साथ-साथ, अपने आंतरिक मामलों में वाशिंगटन के विशेष रूप से ‘कठोर हस्तक्षेप’ का विरोध करता है। श्री वांग ने ‘2024 में अंतरराष्ट्रीय स्थिति और चीनी कूटनीति’ पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा, “चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की दृढ़ता से रक्षा करता है और अमेरिका की ओर से चीन के अवैध तथा अनुचित दमन का दृढ़ता से विरोध करता है। हम विशेष रूप से ताइवान सहित कई मुद्दों पर चीन के आंतरिक मामलों में अमेरिका के हस्तक्षेप का विरोध करते हैं।”
AD2
Social Plugin