एडिलेड टेस्ट में अब तक भारत का खराब प्रदर्शन

 

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त के साथ ही कंगारुओं की मैच पर पकड़ मजबूत हो गई है। इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना भी शुरू हो गई है। रोहित का बल्ला लंबे समय से खामोश है और यहां भी नहीं चला। अब तक उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बीच, चर्चा यह भी चल पड़ी है कि जय शाह के बीसीसीआई सचिव पद छोड़कर आईसीसी चीफ बन जाने का नुकसान भी रोहित को उठाना पड़ सकता है। दरअसल, रोहित को जय शाह का करीबी माना जाता रहा है। जय शाह कई मौके पर खुलकर रोहित की तारीफ कर चुके हैं। जय शाह के नहीं होने से यदि टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता है तो इसकी गाज रोहित पर गिर सकती है। कुछ फैंस तो यहां तक आशंका जता रहे हैं कि यह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज रोहित के लिए आखिरी हो सकती है। रोहित टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में बल्ला नहीं चला तो वनडे और टेस्ट में उनके लिए स्थान पाना मुश्किल हो जाएगा।