रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। ईडी की टीम ने शराब घोटाला मामले में शनिवार सुबह रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा घर पर छापा मारा। लखमा के धरमपूरा स्थित घर पर अधिकारियों की फौज पहुंची। इस दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे, जिन्होंने लखमा के निवास को घेरा लिया। इसी तरह, सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सहित कई कांग्रेसी नेताओं के घर ED की कार्रवाई जारी है। साथ ही सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और एक ठेकेदार के घर भी ईडी का एक्शन जारी है।
AD2
Social Plugin