जकार्ता । इंडोनेशियाई सरकार ने इस महीने आए 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद देश में आपातकालीन राहत कार्य के लिये प्रभावित क्षेत्र वानुअतु को आपातकालीन सहायता प्रदान की है। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को पूर्वी जकार्ता के हलीम पेरदानकुसुमा वायुसेना अड्डे से एक विमान मेडिकल टीम और 50.5 टन रसद तथा खाद्य सामग्री लेकर रवाना हुआ।
AD2
Social Plugin