हज-2025 हेतु स्टेट हज इंस्पेक्टर (खादीमुल हुज्जाज) के आवेदन आमंत्रित- मोहम्मद असलम खान


शेख आबिद किंग भारत न्यूज़ से
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्कुलर 20 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2025 के लिए जाने वाले हज यात्रियों के सहायतार्थ, स्टेट हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज) के ऑनलाइन आवेदन  दिनांक 04/01/2025 तक आमंत्रित किये गए है।   स्टेट हज इंस्पेक्टर हेतु निर्धारित अहर्ताए व नियमावली का सम्पूर्ण विवरण हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।