जापान के वाकायामा प्रांत से कैरोस-2 अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण

 

टोक्यो जापान की एक निजी अंतरिक्ष कंपनी के स्पेस वन निर्माता का कैरोस-2 अंतरिक्ष यान का बुधवार को प्रांत वाकायामा में स्पेसपोर्ट कीई निजी प्रक्षेपण स्थल से सफल प्रक्षेपण किया गया। यहां के एक प्रसारण के अनुसार, 59 फुट लंबा और 23 टन वजनी कैरोस अंतरिक्ष यान में पांच छोटे उपग्रह हैं, जिन्हें प्रक्षेपण के 50 मिनट बाद लगभग 310.6 मील की ऊँचाई पर अलग करके कक्षा में स्थापित किया जाना है। यदि प्रक्षेपण सफल होता है और उपग्रह लक्षित कक्षा में प्रवेश करते हैं, तो यह जापान के इतिहास में पहली बार एक नयी उपलब्धि होगी जो किसी उपग्रह को पूरी तरह से निजी व्यवसाय की ओर से प्रक्षेपित किया गया हो।