शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । जिमखाना क्लब की स्थापना सन 1938 में हमारे पूर्वजों द्वारा, जो हॉकी के खेल के प्रेमी थे, की गई। देश की स्वतंत्रता के पूर्व स्थापित इस संस्था के खिलाड़ियों को महाराजा सारंगढ द्वारा प्रोत्साहित किया जाता रहा है। महाराजा रंजीत सिंह स्वयं भी इस संस्था के पूर्व खिलाड़ी रह चुके है। तदोपरांत वो इस संस्था के संरक्षक भी रह चुके है। हमारी संस्था द्वारा सारंगढ दरबार के नाम से जिसमें विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार देकर प्रोत्याहित किया जाता रहा है।
हमारे संस्था द्वारा प्रतियोगिताओं के आयोजन को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा बैरन बाजार में एक भूमि खेल कूद प्रयोजन हेतु आबंटित की गई, जो आज भी क्लब द्वारा सुरक्षित रखी गई है, और जिस पर फ्ल्ड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।
इस संस्था के वरिष्ठ प्रतिष्ठित व्यक्ति :-
स्व. श्री नुरूलतीफ खान, अवकाश प्राप्त जिलाधीश
स्व. श्री रफीउल्लाह शाह
स्व. श्री खलीलुरर्हमान
स्व. श्री मनोहरलाल यदु
स्व. श्री गिरधर लाल यदु रह चुके है।
इन्ही वरिष्ठ खिलाड़ियों के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में संस्था लगातार गतिविधियों को जारी रखी और संस्था के खिलाड़ियों ने भारतीय संयुक्त विश्वविद्यालय (COMBINED UNIVERSITY) सागर विश्वविद्यालय रविशंकर विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश हॉकी एकादश भारत विरूध्द पॉलैण्ड जैसे मैच में भी हमारी संस्था के सदस्य को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही कलकत्ता में आयोजित चयन।
AD2
Social Plugin