17 बाघों की सुरक्षा में लगे है 4 स्निफर डॉग

 

 रायपुर। प्रदेश में बाघों की सुरक्षा करने के लिए स्निफर डॉग की तैनाती की जाएगी। वनों और वन्यप्राणियों से संबंधित वन अपराधों के प्रकरणों में अपराधियों को पकड़ने में सहायता के लिए प्रत्येक सर्किल स्तर पर एक-एक डॉग स्क्वायड की स्थापना होगी। इसके लिए वन विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश में छह सर्किल दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर, कांकेर, सरगुजा और रायपुर हैं। वर्तमान में बाघों की संख्या 17 है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने सभी मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक, समस्त संचालक, डीएफओ और टाइगर रिजर्व के उप निदेशक को पत्र जारी कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव मांगा है। इसके बाद इस प्रस्ताव को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया) को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही स्निफर डॉग स्क्वायड के प्रशिक्षण के लिए जनवरी से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण सत्र में नाम भेजा जा सकेगा। पत्र में कहा गया है कि यदि किसी योजना या सुझाव के क्रियान्वयन में बजट की आवश्यकता हो, तो प्रस्ताव के साथ प्राक्कलन के साथ मांग पत्र भेजे। बताते चलें कि बाघाें की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने को लेकर वन विभाग, एनटीसीए के अधिकारियों, स्थानीय एनजीओ और विशेषज्ञों की बैठक 18 अप्रैल को हुई थी। इसमें वन्य प्रेमी नितिन सिंघवी ने हर राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर रिजर्व, वन्य प्राणी अभयारण्य सहित वन विभाग के प्रत्येक सर्किल में स्निफर डॉग स्क्वायड बनाए जाने और अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने के सुझाव दिए थे।