बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के थाना क्षेत्र के झलमला गांव में खाना बनाते वक्त बड़ा हादसा हो गया। गैस से बर्तन उतारते समय आग लगने से जितेंद्र पटेल और उनकी पत्नी जीतेश्वरी पटेल बुरी तरह झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पहले पत्नी झुलसी और उसे बचाने के प्रयास में पति भी आग की चपेट में आ गया। दोनों 35% तक झुलसे हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
AD2
Social Plugin