स्व सहायता समूह की महिलाओ ने की मंत्री से मांग

 रायपुर । प्रेस क्लब रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला स्व सहायता समूह रेडी टू ईट संघ के द्वारा प्लीज कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रेडी टू ईट के कार्य वापसी हेतु माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी को अवगत कराया गया कि आपके द्वारा मीडिया एवं newspaper के माध्यम से अनेकों बार कहा गया है कि रेडी टू ईट का कार्य संचालन करने हेतु पुन: समूह की महिलाओं को दे दिया गया है परंतु आज तक हमारा काम वापस नहीं हुआ है हमारा काम हमें वापस चाहिए इसकी घोषणा आप कब और कहां करेंगी इस बात को मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचा या गया जिसके लिए इस कॉन्फ्रेंस में हमारी समुह की बहन। श्रीमती कल्पना पाटिल श्रीमती सरस्वती दुबे श्रीमती रेखा तिवारी श्रीमती मोंगरा देवी साहू श्रीमती पिंकी वर्मा श्रीमती सायरा खान जी श्रीमती निर्मला साहू श्रीमती चमेली साहू श्रीमती आरती चंद्राकर श्रीमती लता साहू श्रीमती मनीषा चंद्राकर  पूरे प्रदेश प्रतिनिधित्व कर रहे बहनों ने बताया कि अगर हमें हमारा काम वापस नहीं मिलता तो हमें मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।