बेंगलुरु । कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने शनिवार को 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में सभी तीन विधानसभा सीटों (संदूर, शिगगांव और चन्नपटना) पर जीत दर्ज की। संदूर में कांग्रेस उम्मीदवार ई अन्नपूर्णा 93,616 मतों से विजयी हुईं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंगारू हनुमंथु को निर्णायक रूप से हराया।
AD2
Social Plugin