भारत अगले पांच वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर: पुरी

 

नयी दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यहां कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। श्री पुरी ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित 12वें सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (पीएसई) शिखर सम्मेलन में 2014 में एक कमजोर अर्थव्यवस्था से आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के भारत के परिवर्तन का उल्लेख किया। श्री पुरी ने देश की उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने और इसके सतत ऊर्जा भविष्य को आगे बढ़ाने में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) की भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री पुरी ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में भारत का प्रक्षेप मजबूत सुधारों और इसके पीएसई के समर्पण पर आधारित है।  उन्होंने पिछले दशक में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लचीलेपन और प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि उनका योगदान भारत की आर्थिक स्थिरता और प्रगति का अभिन्न अंग रहा है। उन्होंने कहा, “जैसा कि हम भविष्य की ओर देखते हैं, अगले कुछ वर्ष भारत की अगली छलांग के लिए आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण होंगे।” मंत्री ने भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के उल्लेखनीय प्रदर्शन को दर्शाने वाले कई प्रमुख आँकड़े साझा किए। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) की कुल संपत्ति में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो वित्त वर्ष 2014 में 9.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 17.33 लाख करोड़ रुपये हो गई है। उत्पाद शुल्क, कर और लाभांश के माध्यम से राष्ट्रीय खजाने में इन कंपनियों का योगदान दोगुना से भी अधिक हो गया है।, उन्होंने यह भी बताया कि लाभ कमाने वाली सरकारी कंपनियों का शुद्ध लाभ 87 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2014 में 1.29 लाख करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2023 में 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा सभी 81 सूचीबद्ध सरकारी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले एक दशक में 225 प्रतिशत बढ़ा है। मंत्री ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक दृष्टिकोण की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें तीन प्रमुख सिद्धांतों पर जोर दिया गया: उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता। उन्होंने कहा, “ स्थिरता हमारी ऊर्जा रणनीति की आधारशिला है और यह पीएसई को सतत विकास के इंजन में बदलने के हमारे बड़े दृष्टिकोण से सीधे जुड़ी हुई है।” भारत के संधारणीयता पर ध्यान केंद्रित करने के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में, श्री पुरी ने बायोएथेनॉल मिश्रण में महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “2014 में 1.53 प्रतिशत से, इथेनॉल मिश्रण 2024 में 15 प्रतिशत तक बढ़ गया है, सरकार ने 20 प्रतिशत मिश्रण के लक्ष्य को 2025 तक आगे बढ़ा दिया है जो तय समय से पाँच साल पहले है।” मंत्री ने कहा कि 2025 के बाद के चरण के लिए रोडमैप विकसित करने पर चर्चा शुरू हो चुकी है, यानी 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण लक्ष्य प्राप्त करने के बाद, बायोएथेनॉल क्षेत्र में निरंतर विकास सुनिश्चित करना और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाना। जीवाश्म ईंधन के विषय पर मंत्री ने स्वीकार किया कि भारत लगातार स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों में बदलाव कर रहा है, जीवाश्म ईंधन निकट भविष्य में ऊर्जा मिश्रण का हिस्सा बने रहेंगे।