मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिये जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। अभिषेक बच्चन फिल्मकार शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में अपनी भूमिका को लेकर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें अभिषेक एक जटिल और कई पीढ़ियों को जोड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे, और पूरी फिल्म में उनका लुक भी काफी बदलता है।फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन ने एक पिता का रोल अदा किया है, जो कहानी के दौरान बूढ़ा होता जाता है। समय के साथ इस परिवर्तन को सटीक दिखाने के लिए, अभिषेक बच्चन ने अपने लुक्स और वजन में कई बदलाव किए हैं। शुरुआत में युवावस्था की ऊर्जा हो या एक वृद्ध पिता का थका और चिंतित स्वभाव, बच्चन ने हर चरण को बहुत प्रभावी तरीके से निभाया है। आई वांट टू टॉक' का निर्देशन शुजित सरकार ने किया है जबकि स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं। रोनी लाहिरी और शील कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
AD2
Social Plugin