हैती के नए प्रधानमंत्री ने शपथ ली

 

पोर्ट-ऑ-प्रिंस एलेक्स डिडियर फिल्स-एइम ने सोमवार को हैती के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। यह जानकारी द हाईटियन टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दी। उद्घाटन समारोह में एक भाषण में, फिल्स-एइम ने असुरक्षा के प्रति व्यापक प्रतिक्रिया देने और निर्विरोध चुनाव आयोजित करने की कसम खाई।