कोझिकोड । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड दौरे के लिए शनिवार को कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। सांसद चुने जाने के बाद पहली बार वायनाड दौरे पर आयी सुश्री वाड्रा ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “ मैं वापस आकर बहुत खुश हूं और वायनाड के लोगों के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, ताकि उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद मिल सके।” संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा(यूडीएफ) कार्यकर्ताओं ने कोझिकोड जिले के मुक्कम में भाई-बहन का गर्मजोशी से स्वागत किया। सुश्री वाड्रा ने स्वागत समारोह में मलयालम में वायनाड के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह और श्री गांधी वायनाड के विकास के लिए हमेशा यहां के लोगों के साथ रहेंगे। इसके बाद श्री गांधी और सुश्री वाड्रा सड़क मार्ग से तिरुवंबाडी के लिए रवाना हो गये जहां यूडीएफ कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद सुश्री वाड्रा शाम को नीलांबुर के करुलई, वंडूर और एरनाड निर्वाचन क्षेत्र के एडवन्ना में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। वह रविवार को वायनाड जिले के मनंतावडी, सुल्तान बाथरी और कलपेट्टा में तीन जनसभाओं में शामिल होंगी। वह सोमवार को संसद सत्र में शामिल होने के लिए शाम को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
AD2
Social Plugin