इजरायल, हिजबुल्लाह युद्ध विराम समझौता स्थायी होगा: अमेरिका

 

वाशिंगटन   लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 60 दिवसीय युद्धविराम समझौता बुधवार को स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे 'स्थायी रूप से' प्रभावी होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने मंगलवार को कहा,“आज हुए समझौते के तहत स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे से लेबनान-इजरायल सीमा पर लड़ाई समाप्त हो जाएगी।” उन्होंने कहा, “यह समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए बनाया गया है। हिज़्बुल्लाह और अन्य आतंकवादी संगठनों के बचे हुए लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी।”