पाकिस्तान में तीन महीने तक 'बैंडबाजा व बारात' बैन

 

लाहौर। पाकिस्तान में खराब वायु ने लोगों के सामने गंभीर खतरे पैदा कर दिए हैं। पंजाब प्रांत की हवा दम घोंटने वाली हो गई है। यहां की आबादी 1 करोड़ 30 लाख है, जो कि खराब हवा के कारण घर से बाहर निकलने में डर रही है। मुल्तान के एक्यूआई ने सप्ताह में दो बाद 2 हजार का आंकड़ों पार कर लिया था। अब सरकार ने खराब एक्यूआई को नियंत्रित करने के लिए कुछ उपाय खोजे हैं। पाकिस्तान में तीन महीने तक बैंडबाजा व बारात पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान में वायु प्रदूषण बढ़ने से सरकार परेशान है। इससे निपटने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। पूरे पाकिस्तान में तीन महीने तक शादी समारोह पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान के राज्यों के परिवहन विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसका सभी को पालन करने का निर्देश दिया है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लाहौर नंबर एक पर आता है। यहां प्रदूषण ने अपने पिछले पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त किये हैं। अक्टूबर के अंत तक यहां के अस्पतालों में छाती के संक्रमण, आंख में जलन व ह्रदय संबंधी बीमारियों के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।