ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) । लॉटारो मार्टिनेज के दूसरे हाफ में किए गए शानदार गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने विश्वकप क्वालीफायर में पेरू 1-0 से हराया। मंगलवार को खले गये मुकाबले में इंटर मिलान के इस फॉरवर्ड ने 55वें मिनट में लियोनेल मेस्सी के क्रॉस पर बाइसिकल किक लगाकर गोल किया। इसी के साथ क्वालीफाइंग मुकाबले में अर्जेंटीना की अपनी आठवीं जीत दर्ज की।
AD2
Social Plugin