टेम्बा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी टेस्ट सीरीज

 

केप टाउन टेम्बा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो-दो टेस्ट मैचों की की घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा। दक्षिण अफ्रीका को अगले साल लॉर्ड्स में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने के लिए घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दो और उसके बाद पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट सहित सभी कुल चार टेस्ट मैच जीतने होंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की 14 सदस्यीय टीम में मार्को जेनसन और गेराल्ड कोएट्जी भी शामिल हैं।