त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी कुमामोटो मास्टर्स पहले राउंड में हारकर हुईं बाहर


 नयी दिल्ली  राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी मंगलवार को कुमामोटो मास्टर्स जापान टूर्नामेंट के महिला युगल के राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा। 36 मिनट तक चले मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में 20वें स्थान पर मौजूद भारतीय जोड़ी को 29वें नंबर की चीनी ताइपे की जोड़ी ह्सू यिन-हुई-लिन झिह युन से सीधे गेम में 16-21, 16-21 से हार मिली। बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में महिला युगल में त्रिशा-गायत्री की जोड़ी की हार के साथ महिला युगल में भारत का अभियान समाप्त हो गया।