बिलासपुर।
सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) का अस्पताल भवन 65 वर्ष पुराना हो
चुका है, ऐसे में दीवारों में दरार, सीपेज की समस्या भी है, इसी वजह से
कीड़े, मकोड़े ने इसे अपना घर बना लिया है।ऐसे में ये कीड़े-मकोड़े भर्ती
मरीजों को भी तंग करते है, मरीजों के साथ स्टाफ भी इसकी शिकायत सिम्स
प्रबंधन से करते आ रहे है। वहीं अब इस समस्या को दूर करने के लिए ही सभी
वार्डो और ओपीडी का पेस्ट कंट्रोल कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस
समस्या से निजात मिल सके। डीन डा़ रमणेश मूर्ति ने इसी तरह की समस्याओं को
दूर करने और मरीजों को दी जानी वाली सुविधाओं के विस्तार के लिए मंगलवार की
दोपहर परिचारिका अधीक्षक, सिस्टर स्टाफ के साथ डाक्टरों की बैठक ली। जिसमे
समस्याओं को दूर करने आवश्यक सुझाव मांगा गया। जिसमे पेस्ट कंट्रोल कराने
की आवश्यकता पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया। क्योंकि कई बार कीड़े-मकोड़ों के
साथ ही कुछ काटने वाले कीड़ों से भी भर्ती मरीजों और स्टाफ का सामना हो जा
रहा है। इस सुझाव को गंभीरता से लेते ही डीन डा़ मूर्ति ने तत्काल पेस्ट
कंट्रोल करवाने का निर्णय लिया है।
AD2
Social Plugin