सिडनी । वैज्ञानिकों ने दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर में दुनिया का सबसे बड़ा और करीब तीन से पांच सौ साल पुराना मूंगा खोज निकाला है, जो दो बास्केटबॉल कोर्ट के आकार का है तथा अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। नेशनल ज्योग्राफिक की प्रिस्टिन सीज़ टीम के समुद्री वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया यह मूंगा 34 मीटर चौड़ा, 32 मीटर लंबा और 5.5 मीटर ऊंचा। इसे सोलोमन द्वीप समूह के थ्री सिस्टर्स द्वीप समूह में पाया गया है।यह न केवल अपने आकार से अद्वितीय है, बल्कि इसमें विभिन्न प्रकार की मछलियों, केकड़ों, झींगों और अन्य समुद्री जीवों का घर भी है।
AD2
Social Plugin