मुंबई । दिलजीत दोसांझ का जयपुर में कॉन्सर्ट था जिससे एक फीमेल फैन का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में लड़की रोते हुए गाना गाती है। लड़की के वीडियो के काफी मीम बन रहे थे और अब दिलजीत ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लड़की के सपोर्ट में मैसेज कर लिखा कि सिर्फ जिनके अंदर इमोशन्स होते हैं वही रोते हैं। दरअसल, दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया था जिसमें जब दिलजीत गाना गाते हैं दिल तेनु दे दित्ता मैं ता सोहनिया तब लड़की रोती है। अब दिलजीत ने पोस्ट किया अपने कॉन्सर्ट का और लिखा, म्यूजिक एक इमोशन है। ये लोगों को हसाता है, नचाता है, डांस करवाता है और रुला भी देता है। मैं खुद भी कई बार म्यूजिक सुनकर रो देता हूं। सिर्फ जिनके अंदर इमोशन्स होते हैं वही रोते हैं। दिलजीत ने आगे कहा, 'इन लड़कियों को कोई रोने से नहीं रोक सकता। वे स्वतंत्र हैं ना सिर्फ पुरुष लेकिन महिलाएं भी कमाती हैं। वो कमाती हैं और खुद एंजॉय कर सकती हैं। आप उनकी इंसल्ट कर रहे हैं, आप देश की बेटी की इंसल्ट कर रहे हैं।' वीडियो में आप देखेंगे कि कई महिलाएं रो रही हैं और एंड में एक महिला बोलती भी है कि मैं रोई और मुझे रोने में कोई दिक्कत नहीं है। मैंने देखा कि लोग ट्रोल कर रहे हैं लड़की को जो रो रही है, लेकिन मैंने कॉन्सर्ट एटेंज किया और वो नेचुरली आया। रोना नेचुरल है दोस्तों। बता दें कि दिलजीत का दिल्ली से शुरु हुआ म्यूजिक टूर दिसंबर में खत्म होगा।
AD2
Social Plugin