चोटिल पेजेला अर्जेंटीना की विश्वकप क्वालीफायर टीम से हुये बाहर

 

ब्यूनस आयर्स  अर्जेंटीना के सेंट्रल डिफेंडर जर्मन पेलेजा को चोट के कारण पैराग्वे और पेरू के साथ होने वाले फीफा विश्वकप क्वालीफायर मुकाबलों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) ने सोमवार को बताया कि 33 वर्षीय पेजेला को खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ और वह 2024 के एल्बीसेलेस्टे के आखिरी दो मैचों के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाए थे।