नई दिल्ली। अदाणी ग्रीन के निदेशकों पर अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा लगाए गए आरोपों को अदाणी समूह ने निराधार बताया है। समूह का कहना है कि अदाणी ग्रीन के निदेशकों पर लगाए गए आरोप सिर्फ आरोप हैं और उन्हें तब तक निर्दोष माना जाएगा जब तक कि वे दोषी साबित नहीं हो जाते। अदाणी समूह ने एक बयान में कहा, “हम कानून का हरसंभव सहारा लेंगे और अपने ऑपरेशन्स में गवर्नेस, ट्रांसपेरेंसी और रेगुलेटरी कम्पालयंस के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” समूह ने यह भी कहा कि वे अपने सभी साझेदारों, कर्मचारियों और हितधारकों को यह भरोसा दिलाते हैं कि वे कानून का पालन करने वाला समूह हैं और सभी नियमों का पूर्ण रूप से और दृढ़ता से पालन करते हैं। इस पूरे मामले में अदाणी समूह ने अपनी प्रतिष्ठा और विश्वास को बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाने का वादा किया है।
AD2
Social Plugin