सगा सगा एक समान का द्वितीय सम्मेलन संपन्न


शेख आबिद किंग भारत न्यूज़

रायपुर । आदिकाल से समाज व राष्ट्र की सुरक्षा और समृद्धि के दायित्व का निर्वहन करने वाले क्षत्रिय राजपूत समाज, जो छःग में 8% निवासरत है। जो तत्कालीन भौगोलिक व सामाजिक परिस्थितियों से विभिन्न खापों में अपनी पहचान स्थापित कर लिए थे, उनको श्री दिनेश सिंह चौहान एवं प्रेम सिंह ठाकुर ने मिलकर सगा सगा एक समान की भावना से सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज के बैनर तले 22 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर बिलासपुर में 7 खापों के सम्मेलन के साथ प्रारंभ किया। समन्वय महासभा का द्वितीय सम्मलेन कार्तिक शु. सप्तमी 10 नवंबर 2024 को ठाकुर विघ्नहरण सिंह भवन सरोना रायपुर में क्षत्रिय राजपूत समाज के कुल गौरव माननीय डॉ रमन सिंह जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस महासभा में छत्तीसगढ़ में निवासरत 16 विविध राजपूत क्षत्रिय कुल और 1 संगठन जिनमे क्षत्रिय राजपूत सेवा समिति 3531, राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह 1282, राजपूत क्षत्रिय समाज 3738, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 46966, राजपूत क्षत्रिय समाज तोरमी 1237, राजपूत क्षत्रिय समाज धमतरी 2883, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897, क्षत्रिय राजपूत सेवा संघ 19402, राजपूत क्षत्रिय समाज कल्याण समिति रतनपुर 15098 राजपूत क्षत्रिय चेतना विकास संघ, दुर्ग 3668 तथा अपंजीकृत देहलिया क्षत्रीय समाज, क्षत्रिय राजपूत राजस्थान हरियाणा, राजपूत बैसवाडा बघेलखण्ड, राजपूत क्षत्रिय गौरेला पेंड्रा, क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन दक्षिण बस्तर इकाई देंतेवाड़ा, भोजपुरी क्षत्रिय समाज (पूर्वांचल, बिहार, उत्तरप्रदेश), राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (गोगामेड़ी) के 350 से अधिक माननीय संरक्षक मंडल, सदस्य मंडल एवं सम्मानित प्रतिनिधि स्वस्फूर्त उपस्थित रहे और उनके मध्य समन्वय एकता सम्बन्धी गहन विचार-विमर्श किये गए। कार्यक्रम के सूत्रधार द्वय श्री दिनेश सिंह चौहान एवं श्री प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा प्रस्ताविक उद्बोधन के साथ सभी खापों का परिचय और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। डॉ.श्री शशि सिंह जी के नेतृत्व में समन्वय समिति के विचार विमर्श प्रारंभ हुए। श्री मनहरण सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में संरक्षक मंडल के साथ तदर्थ समिति का निर्माण कर सभी समाज से मनोनीत पदाधिकारी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण श्री होरी सिंह डोड़ के द्वारा करवाया गया। अनेक प्रतिनिधियों ने क्षत्रिय एकता की महत्ता आवश्यकता एवं संभावनाओं पर अपने-अपने विचार रखे। जिसमे प्रमुख रूप से शासन से सामुदायिक भवन, छात्रावास हेतु भूमि की मांग, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन, सवर्ण आयोग का गठन, जातिगत व्यवसाय का सुनिश्चितकरण, शासन द्वारा प्रायोजित जन-कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन महासभा हेतु संहिता निर्माण तथा समाज में फैल रहे विभिन्न कुरीतियों और विसंगतियों को दूर करना आदि बिंदु प्रमुख रूप से रहे। मनोनीत तदर्थ समिति में माननीय क्षत्रिय कुल संरक्षक प्रमुख डॉ. श्री रमन सिंह जी विधानसभा अध्यक्ष व पू मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री शंकर सिंह गहरवार जी सतना मध्यप्रदेश श्री भैयालाल परिहार जी पथरिया मुंगेली, श्री बजरंग सिंह बैंस जी खरोरा, डॉ शशि सिंह जी बिलासपुर माननीय अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह गौतम जी दंतेवाड़ा माननीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह चौहान जी बिलासपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जय सिंह चंदेल जी, श्री केदार सिंहठाकुर जी कवर्धा माननीय उपाध्यक्ष श्री देवेश सिंह जी जांजगीर, श्री कैलाश चौहान जी बस्तर श्री कमल सिंह ठाकुर जी सरगुजा माननीय कोषाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह रायपुर माननीय सह कोषाध्यक्ष श्री प्रेम सिंह ठाकुर जी बिलासपुर माननीय महामंत्री श्री मनहरण सिंह क्षत्रिय जी प्राचार्य एवं शिक्षाविद पू. सदस्य छग संस्कृत बोर्ड, पू, विभागाध्यक्ष राजकुमार कॉलेज, रायपुर माननीय मंत्री- श्री राधारमण सिंह जी जांजगीर, श्री ठाकुर अजय सिंह कछवाहा जी दुर्ग, श्री बेनी सिंह बैस जी, श्री जे. के. सिंह जी सदस्य माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर, श्री गोविन्द सिंह शेखावत जी रायपुर माननीय सदस्य श्री संजय सिंह बनाफर, श्री सुरेन्द्र सिंह भूआल जी बेमेतरा श्री जगरूप सिंह परिहार दुर्ग, श्री विजय सिंह जी रायपुर, श्री शैलेश सिंह कोरबा, श्री भरत सिंह जी पेंड्रा गौरेला, श्री रामकुमार राजावत जी, श्री अजय सिंह भाटापारा, श्री पूनम सिंह माननीय सह महामंत्री श्री अहिवरण सिंह जी विलासपुर, श्री नर्मदा सिंह राजपूत, श्री संतोष सिंह चंदेल बेमेतरा संगठन मंत्री श्री संजय सिंह राजपूत, लोरमी राजपूत जी. श्री राज्यवर्धन सिंह बनाफर, श्री जयप्रकाश सिंह जी श्री योगेन्द्र सिंह जी. श्री बृजभान सिंह जी संगठन सलाहकार - श्री ब्रजेश सिंह जी साहित्यकार बिलासपुर, श्री होरी सिंह डौड़ जी पू. अध्यक्ष, श्री नरेश सिंह राजपूत श्री महेंद्र सिंह राजपूत जी सीपत, श्री प्रशांत सिंह बैस मुंगेली, श्री कृष्णा सिंह ठाकुर पथरिया मुंगेली, श्री नीरज सिंह बिलासपुर जी कवर्धा, ह जी सीपत कार्यक्रम का सञ्चालन श्री जे के सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह एवं श्री पूनम सिंह ने किया। प्रमुख रूप से विजय सिंह, नीरज सिंह, संजय सिंह, नर्मदा सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह भारत सिंह सहित असंख्य क्षत्रिय उपस्थित थे