रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए नौ लोगों को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले पांच नेक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। एसएसपी संतोष सिंह ने इन व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएसपी ने इनकी सराहना करते हुए हर किसी से अपील की कि वे सड़क पर घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए आगे आएं और मदद करें। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में घायल लगभग डेढ़ लाख लोग समय पर इलाज न मिलने के कारण असमय मौत के शिकार हो जाते हैं। सड़क दुर्घटना में घायल वाहन सवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय पहला एक घंटा होता है। यदि इस समय में घायल को अस्पताल तक पहुंचाया जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। हालांकि, अधिकतर लोग कानूनी झंझटों से बचने के लिए घायलों की मदद नहीं करते, जिसके कारण उनकी जान चली जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में दुर्घटना के शिकार हुए व्यक्तियों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार करें। इसके माध्यम से घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले लोगों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को मदद करने वाले लोगों को 'गुड सेमेरिटन' यानी नेक व्यक्ति की संज्ञा देने का निर्देश दिया है और इनकी मदद को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं के प्रचार का आदेश दिया है।
AD2
Social Plugin