बिलासपुर।
तेलीपारा में रहने वाले शैलेंद्र कश्यप ठेकेदार हैं। रविवार 24 नवंबर को
उनकी मौसी की बेटी की शादी जगन्नाथ मंगलम में थी। रात करीब 12 बजे बरात
कश्यप कालोनी से पहुंचा थी। ठेकेदर शैलेंद्र अपने चचेरे भाई संजय के साथ
बरातियों का स्वागत करने गेट पर खड़े थे। बराती शादी घर के अंदर चले गए।
कुछ मेहमान अंदर आ रहे थे। रात एक बजे के करीब कुछ युवक शादी घर में घुसने
लगे। इसे देखकर शैलेंद्र और उनके भाई ने युवकों को रोका। इसी बात को लेकर
युवकों ने लाठी और हाथ मुक्के से ठेकेदार की और उनके भाई की पिटाई कर दी।
मारपीट के बाद युवक वहां से भाग निकले। घायल ठेकेदार ने घटना की शिकायत
तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर हमलावर युवकों की
पहचान शुरू कर दी है। मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर में समझौते के लिए गए
युवक पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले
पर भी चाकू से वार किया गया। हमले में घायल दो लोगों को सिम्स में भर्ती
कराया गया है। घटना की सूचना पर मस्तूरी पुलिस की टीम गांव पहुंच गई है।
गांव में पूछताछ कर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है।मस्तूरी क्षेत्र
के जयरामनगर में रहने वाले सुरेंद्र सेन का गांव के ही भोकलु से विवाद चल
रहा था। सुरेंद्र इस मामले को सुलझाने के लिए समझौता चाहता था। इसी बात को
लेकर सुरेंद्र सोमवार की शाम समझौता करने के लिए भोकलु के पास पहुंचा। उसने
विवाद को सुलझाने की बात कहते हुए भोकलु को समझौते के लिए कहा। इस पर
भोकलु और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए सुरेंद्र पर
धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान वहां मौजूद युधिष्ठिर ने
बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर भोकलु और उसके साथियों ने युधिष्ठिर पर भी
चाकू से हमला किया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना
पर घायलों के स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने लहूलुहान युवकों को सिम्स
पहुंचाया। इधर घटना की सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम
गांव पहुंच गई है। गांव के लोगों से पूछताछ कर हमलावर युवकों की पहचान की
जा रही है।
AD2
Social Plugin