अफगान सरकार ने महिला अधिकारों का उल्लंघन करने के अमेरिकी आरोपों को झूठा करार दिया

 

काबुल अफगानिस्तान में सद्गुण प्रचार और दुराचार निवारण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के लिए विशेष महानिरीक्षक (एसआईजीएआर) के अमेरिकी कार्यालय द्वारा कथित महिला अधिकारों के उल्लंघन के बारे में किए गए दावे सच्चाई से कोसों दूर और झूठे हैं। नवीनतम त्रैमासिक एसआईजीएआर) रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सद्गुण प्रचार और दुराचार निवारण मंत्रालय का नया कानून अफगान समाज में मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करता है।