नयी दिल्ली । अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ और आईटीसी
फूड्स के बेहद पसंदीदा स्नैकिंग ब्रांड बिंगो के सहयोग से 12 से 17 नवंबर
तक भारत में पहली बार विश्व पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। विश्व में सबसे तेजी से उभरते खेलों में से एक पिकलबॉल के विकास और इसे
बड़े पैमाने पर लोकप्रिय बनाने के लिए आईटीसी फूड्स के बेहद पसंदीदा
स्नैकिंग ब्रांड बिंगो ने आज अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ के साथ पांच सालों की
साझेदारी की घोषणा की है। बिंगो विश्व पिकलबॉल चैंपियनशिप (डब्ल्यूपीसी)
की मेजबानी के साथ इस ऐतिहासिक साझेदारी की शुरुआत होगी।
AD2
Social Plugin