केदारनाथ: बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने 5099 वोटों से कांग्रे के मनोज रावत को पटखनी दी है. आशा नौटियाल को 23130 मत मिले. वहीं कांग्रेस के मनोज रावत को 18031 वोट मिले. इसके अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 9266 वोट मिले हैं.
AD2
Social Plugin