एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया को हराकर चीन फाइनल में

 

राजगीर  एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गये सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आज यहां बिहार के राजगीर में खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच चीन ने पहला गोल पहले क्वार्टर के दसवें मिनट में देंग किउचैंन ने करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में भी चीन ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक के बाद एक दो गोल किए और मलेशिया पर 3-0 की बड़ी बढ़त बना ली। दूसरा गोल चीन की फैन युंक्सिया ने 17वें मिनट में किया जबकि 23वें मिनट में तन जिनजहांग ने तीसरा गोल किया।