बिलासपुर।
रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य जोनल
स्टेशन में शुरू हो गया है। इसके लिए गेट नंबर चार के सामने घेराबंदी कर दी
गई है। वहीं ठेका कंपनी ने निर्माण सामग्री डंप करने के लिए उर्दू स्कूल
मैदान को घेरा है। निर्माण के दौरान वर्तमान में मिलने वाली सुविधाओं को
अस्थायी तौर पर इधर-उधर करने की कवायद चल रही है। इसमें सबसे प्रमुख जनरल
टिकट काउंटर है। इसे आरक्षण भवन में और रिजर्वेशन केंद्र नई जगह पर
शिफ्टिंग की तैयारी है।इस योजना के तहत स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से
लैस करना है। दिवाली के बाद काम की गति बढ़ गई है। जोनल स्टेशन के गेट नंबर
चार के सामने का आधा हिस्सा घेर दिया गया है और तोड़फोड के साथ निर्माण
कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि अभी शुरुआत है। आने वाले दिनों
में निर्माण के चलते यात्रियों को असुविधा होगी। इसे देखते हुए गेट नंबर एक
को प्रवेश व बाहर निकलने के लिए खुला रखा जाएगा। अन्य गेट बंद की तरह
होंगे। योजना के तहत बिलासपुर शहर के दोनों किनारों पर उचित एकीकरण के साथ
स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के अलावा दोनों तरफ से जोड़ने
के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। स्टेशन का स्वरूप बेहद भव्य होगा।
यात्रियों को यहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट का एहसास होगा।
AD2
Social Plugin