संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वीं जयंती उत्सव

 

शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर: संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराजकी 754वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को रायपुर के महामाया मंदिर पुरानी बस्ती के मंगल भवन मे राजधानी रायपुर में समाज के युवा-युवति प्रकोष्ठ जिला शाखा रायपुर (श्री नामदेव समाज विकास परिषद शाखा, रायपुर) के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में RSS के सह प्रांतीय प्रचारक नारायण नामदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए  चैतन्य युवा और चैतन्य युवा महिलाओं के द्वारा जो यह आयोजन किया गया इसकी जिला बॉडी के अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव ने प्रशंसा की और उन्होंने नई युवा और नई युवा महिलाओं को हृदय से धन्यवाद दिया उनके कार्यों से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं और आप लोगों  इसी तरह के औरभी कार्यक्रम अच्छे करते रहे हमें आशा है कि आप लोग इसी तरह नामदेव समाज से जुड़े रहे और इस तरह के कार्यक्रम करते उन्होंने आपकी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने प्रत्येक युवा एवं युवती के व्यक्तिगत समर्पण और सेवा भाव  से कार्यक्रम के लिए प्रस्तुत नव शाखा की प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया।