मेक्सिको सिटी । मध्य मेक्सिको के कुआउतित्लान इज़्काली नगरपालिका के एक बार में रविवार रात हुए एक सशस्त्र हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को दी। नगरपालिका सरकार ने एक बयान में कहा कि सैन फ्रांसिस्को टेपोजाको शहर में स्थित बार "ब्लिंग ब्लिंग" पर हमला एक अलग घटना है और नगरपालिका में ऐसा कोई अन्य मिसाल नहीं है।
AD2
Social Plugin