रायपुर। राजधानी रायपुर के रवेली गांव के सोनकर परिवार के घर में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। घर के दीवान में रखे गए 62 लाख 71 हजार रुपए चोरी हो गए। यह रकम परिवार को एक जमीन के सौदे से प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्हें 2 करोड़ 41 लाख रुपए मिले थे। इस चोरी को लेकर एक बड़ी आशंका जताई जा रही है कि यह अपराध किसी परिचित या करीबी व्यक्ति ने अंजाम दिया हो सकता है। इस घटना के बाद मुजगहन थाना इलाके में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि उन्होंने पूरी रकम सुरक्षित स्थान पर रखी थी, लेकिन इसके बाद भी यह बड़ी चोरी हो गई। मुजगहन थाना की पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
AD2
Social Plugin