पर्थ । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहा है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखते हुए माना जा रहा है कि सीरीज रोमांचक रहेगी। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल होंगे। सवाल यही है कि पर्थ की तेज उछाल वाली पिच पर बुमराह और हेज कोच गौतम गंभीर किन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारते हैं। पर्थ टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7.30 बजे होगी। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग XI पर कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि पारी की शुरुआत का जिम्मा केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को दिया जाएगा। शुभमन गिल के चोटिस होने से तीन नंबर पर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। सभी की निगाहें नंबर 4 पर विराट कोहली पर होंगी। विराट मुश्किल दौर से उबरना चाहते हैं। ध्रुव जुरेल को सरफराज खान की जगह टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। उनके बाद बल्लेबाजी क्रम में ऋषभ पंत होंगे।
AD2
Social Plugin