कोलंबो । श्रीलंका में 22 नवंबर से शुरू हुई बारिश से संबंधित आपदाओं से 4 लाखस 63 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। देश के आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी। डीएमसी ने अपने नवीनतम स्थिति अपडेट में कहा कि कुल 25 प्रशासनिक जिलों में से 24 में 138,191 परिवारों के 463,569 लोग बाढ़, पेड़ गिरने, तेज हवा और धरती खिसकने से प्रभावित हुए हैं।
AD2
Social Plugin