4 पॉइंट से हारे 58 वर्षीय माइक टायसन, 27 वर्षीय जैक पॉल को दी टक्कर

 

इंदौर। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में से एक माइक टायसन 58 साल की उम्र में लगभग दो दशक बाद पेशेवर मुकाबले में उतरे। उनका मुकाबला 27 साल के जेक पॉल से था, जो पूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पेशेवर बॉक्सिंग का हिस्सा हैं। उन्होंने आठ राउंड तक चले इस मुकाबले में पॉल को कड़ी टक्कर दी। वह सिर्फ चार अंकों से यह मुकाबला हार गए। शुरुआत में टायसन ने पहले दो राउंड तक पॉल पर दबाव बनाए रखा। दोनों राउंड में 10-10 अंक झटक लिए थे। हालांकि, पॉल ने तीसरे राउंड के बाद वापसी की और फिर टायसन को बढ़त नहीं बढ़ाने दी। वह आठवें राउंड तक लगातार 10 अंक हासिल करते रहे। अंत में पॉल को 78 अंक मिले, जबकि टायसन को 74 अंक मिले। टायसन ने 8 राउंड तक संघर्ष किया, लेकिन पॉल की जीत तय रही। दोनों खिलाड़ियों के फेस-ऑफ में तब बवाल हो गया, जब टायसन ने जेक पॉल के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, जेक पॉल ने अपने जूते से माइक टायसन का पैर दबा दिया था, जिससे वह भड़क गए थे। टायसन पर मैच के दौरान उम्र हावी दिख रही थी। वह दो राउंड के बाद काफी थके हुए लग रहे थे, लेकिन उसके बाद भी वह आठ राउंड तक अपनी से आधी उम्र के फाइटर जैक पॉल के सामने डटे रहे। यह युवाओं के एक प्रेरणा है। टायसन के प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में यह हार भी जुड़ गई है। हार के बाद टायसन ने पॉल को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने उनको गले भी लगाया। 2005 में आखिरी बार टायसन रिंग में उतरे थे। 2005 में हुए इस मुकाबले में उनको आयरिश केविन मैकब्राइड से हार का सामना करना पड़ा था। टायसन और जेक पॉल के लिए ये मुकाबला बंपर कमाई कराने वाला है। पॉल को इस मुकाबल में 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जो कि लगभग 338 करोड़ रुपये होते हैं। माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जो कि भारतीय रुपयों में 169 करोड़ रुपये होते हैं।